निजामाबाद/आजमगढ़। तहसील निजामाबाद के आस- पास गांवों में तेजी से लम्पी वायरस का संक्रमण फैल रहा है। क्षेत्र के बहुत से गांव के मवेशी इस रोग से पीड़ित हैं। इस तहसील के अन्तर्गत आने वाले फरहाबाद मुहल्ले के कृपाशंकर मिश्रा की 4 गायों में, आकाश मिश्रा की 2 गायों में तथा लोरिक यादव सहित कई लोगों की गायें लम्पी वायरस से पीड़ित हैं। मवेशियों के शरीर पर गांठें बनकर पक जा रही है जिससे पशुपालक परेशान हैं। अभी तक ब्लॉक की कोई भी डॉक्टर की टीम किसी भी गांव में जाकर, पशुओं की देखभाल कर, इस बीमारी का टीका नहीं लगा रहे हैं। ये लम्पी वायरस ज्यादातर गायों में ही देखने को मिल रहा है। यहाँ तक कि बछड़ा व बछिया भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
आपको अवगत कराना है कि इस लम्पी वायरस के प्रभाव से पशुओं में तेज बुखार, आंख नाक से पानी गिरना, पैरों में सूजन, पीठ पर कठोर और चपटी गांठें होकर पक जाना, सांस लेने में परेशानी आदि जैसे लक्षण देखने को मिल रहा है। समुचित उपचार न मिलने से कई मवेशी की मौत हो जा रही है।
संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट
निजामाबाद में ,मवेशियों में तेजी से फैल रहा लम्पी वायरस
In