ब्यूरो रिपोर्ट- हीरा मणि गौतम
जौनपुर-
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने चकबंदी से संबंधित लंबित एवं पुराने वादों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि चकबंदी से जुड़े मामलों में अनावश्यक विलंब से आम जनता को परेशानी होती है, जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि निर्विवाद वरासत से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण संबंधित सहायक चकबंदी अधिकारियों (एसीओ) द्वारा समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेताया कि कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, जबकि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, एसओसी शैलेंद्र, डीडीसी रामकिशोर पांडे सहित चकबंदी विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
