भाजपा सरकार की तौहीन मधुबन तहसील के तहसीलदार की अदालत में भ्रष्टाचार का बोलबाला

0
19

 

जनपद म ऊ के तहसील मधुबन की तहसीलदार की अदालत में पत्रावलियों में खुलेआम लग रही है लाखो की बोली
विपक्षी खुद ही बैठकर करा रहे हैं आदेश टाईप
चौकिये नहीं साहब कुछ भी हवा हवाई नहीं बिल्कुल सच्चाई है आंखों देखा हाल है गजब का कमाल है तहसीलदार रोज हो रहा मालो माल है! नियम कानून योगी राज में गायब!
यह मधुबन तहसील का मामला है डीएम साहब जरा आप भी न्याय के मन्दिर में हो रहे गोलमाल को देख लिजीए
उपर जो फोटो देख रहे हैं उसमें टाईप करने वाला प्राईवेट टाईप बाबू है जिसके पास सारी आदेश पत्रावलियां रखी पड़ी है! बताया गया है तहसीलदार महोदय नियम कायदा कानून से हटकर तैनात कर रखे हैं टाईप बाबू
रबी प्रकाश बनाम श्री नरायन आदि मौजा सुल्तान पुर बारह गावां धारा 35 यू पी आर सी नामक बाद में सौदा लाखों में तय होने के बाद बाद बिपक्षी गोरख पुर से आदेश बनवा कर ले आया आज उसी को यहां टाईप करवा रहा है। वादी के अधिवक्ता कृष्ण मुरारी सिंह ने जब इसका प्रतिरोध किया तो दरवाजा बन्द कर आदेश टाईप किया जा रहा है।
अधिवक्ता ब्रजनन्दन का कहना है कि मुकदमे में तहसीलदार द्वारा लाखो का खेल किया गया है!पैसे के बल पर न्याय का गला घोंटा जा रहा है। सच क्या है यह तो जांच के बाद पता चलेगा!
लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे विकलांग तहसीलदार का कारनामा का खूब चर्चा हो रहा है।पैसा फेंकिए तमाशा देखिए
सारी खबर अधिवक्ताओं के हवाले से,,
के मास न्यूज ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + ten =