नेवादा बाजार में चला सघन विद्युत चेकिंग अभियान मीटर भी उखाड़े गए

0
598

नेवादा/अम्बेडकर नगर 29 सितम्बर 2022 विकास खंड भियांव के अंतर्गत नेवादा बाजार में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। बिलिंग सुपरवाइजर शिवम त्रिपाठी ने बताया कि 41 घरों को चेक किया गया। चालीस उपभोक्ताओं के यहां की गई चेकिंग में काफी खामियां मिलीं। 15 लोगों ने मौके पर आंशिक भुगतान भी किया। बकाया बिजली बिल को लेकर विद्युत विभाग सख्त हो गया है। उप खण्ड अधिकारी सुरेंद्र के नेतृत्व में निकली टीम ने बाजार के कुल 41 आवासीय एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बकाया बिल जमा न होने के चलते दो उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़ लिए गए । एसडीओ के मुताबिक उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा ‘पार्ट पेमेंट’ की सहूलियत भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 50 हजार से ऊपर के बकाएदारों के यहां लगे मीटर उखाड़े जा रहे हैं। कहा कि आगे दो हजार रूपये से ऊपर के बकायेदारों के भी बिजली मीटर उखाड़े जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को कई बार बिजली बिल जमा करने के लिए कहा गया है। बकाया बिजली बिल नही जमा करते है तो कनेक्शन काटने के साथ साथ मीटर भी उखड़े जा सकते हैं। चेकिंग अभियान में एसडीओ के अलावा अवर अभियंता रोहित कुमार, बिलिंग सुपरवाइजर शिवम त्रिपाठी, विकास सिंह, प्रदीप कुमार पाठक शामिल रहे।

In