ब्रेकिंग न्यूज
मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें कि खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कला में आज दोपहर चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए स्काई बैलून फटने से दो सगे भाई झुलसे आचार संहिता के बाद उतार कर रखा गया था बैलून मामला मानी कलां गांव का है जिसमे मो० साबिर पुत्र रियाज उम्र (15वर्ष) तथा मो०उमर पुत्र सफाउल (16वर्ष) दोनों युवकों को जिला अस्पताल के रेफर किया गया स्थिति नाजुक नाजुक बताई जा रही है।
पत्रकार धर्मराज बिंद मानी कला की रिपोर्ट
In