जौनपुर-शाहगंज विधानसभा 365 के अंतर्गत पटैला मदारपुर में आज जनाब असदउद्दीन ओवैसी साहब का आगमन हुआ उन्होंने संपूर्ण जनता के बीच में विधानसभा 365 के भावी प्रत्याशी नायाब अहमद एडवोकेट के लिए वोट की अपील की है उन्होंने कहा सर्वजन के सपोर्ट से जनाब नया अहमद को भारी मतों से विजई बनाएं यहां तक उन्होंने कहा अभी तक जनता ने सपा बसपा की झोली भरी है लेकिन भाजपा फिर भी नहीं हारी सपा और कांग्रेस की झोली भरी लेकिन भाजपा फिर भी नहीं हारी उन्होंने वादा किया कि आप बहुमत से शाहगंज में अपना नेता खड़ा करें और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जनता को लूटने वाली पार्टी है महंगाई की चरम सीमा पर जनता को धोखा दिया जा रहा है उन्होंने जनता को परिवर्तन लाने के लिए अपील किया और कहा कि ए आई एम आई एम की सरकार बनने पर मेरी सरकार हर जाति को उसका नेता देगी ताकि उसकी बातें सरकार तक पहुंच सके और ढाई साल का एक मुख्यमंत्री और ढाई साल के बाद दूसरा मुख्यमंत्री होगा उन्होंने कहा कि हम दो मुख्यमंत्री बनाएंगे और सबको संतुष्ट करेंगे पूरी इतिहास में पहली बार किसी नेता ने कहा है कि ढाई ढाई साल का दो मुख्यमंत्री तैयार होंगे और उन्होंने कहा हर जाति वर्ग के लोगों को डिप्टी सीएम बनाएंगे और समस्त गांव का विकास करेंगे देश के गद्दारों को दिखा देंगे अबकी बीजेपी को हराना है उन्हें पूरी जनता से अपील किया और सहभागी पार्टियों के लिए भी उन्होंने वोट की अपील की।
संवाददाता विनोद कुमार
जनाब असदउद्दीन ओवैसी साहब ने ललकारा जनता के सपोर्ट से बीजेपी को हराएंगे और हर जाति को उसका नेता भागीदारी के साथ जनता को देंगे
In