जौनपुर डॉo रत्नप्पा कुम्भार प्रजापति की 114वाँ जयंती समारोह आयोजित हुआ

0
109

जिला के मुख्यालय पर अजीत प्रजापति ऑर्गेनाइजर डॉक्टर रत्नप्पा कुम्हार प्रजापति का 114वाँ जयंती पूरे हर्षो उल्लास के साथ प्रजापति समाज ने मनाया प्रजापति समाज इस जयंती पर चढ़ बढ़कर के हिस्सा लिया और मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव उपस्थित थे श्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि डॉ रत्नप्पा हमारे लिए और देश के लिए एक आदर्श है डॉ रत्नप्पा चार बार विधायक और एक बार सांसद थे डॉ रत्नप्पा चीनी मिल के संस्थापक और डॉ भीमराव अंबेडकर जी मसौढ़ी में संविधान अंतिम हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति थे इसीलिए जौनपुर नगर में यह तीसरी बार डॉ रत्नप्पा कुम्हार प्रजापति का हर्ष और उल्लास के साथ 114वाँ जयंती मनाई गई लगभग में 1000 के लगभग जनसंख्या मे जन सैलाब उम्र

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In