पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से जिलेदार यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य जान माल की सुरक्षा के लिए लगाया गुहार।

0
271

निजामाबाद/ आजमगढ़,जहां पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियो के ऊपर चाबुक जलाया जा रहा है अपराधी भागे भागे फिर है ।तो वही पुलिस महकमा अपराधियो के साथ स्कार्पियो मे बैठकर घुम रहे है और होटल मे बैठकर शराब की चुस्की ले रहे है ऐसा आरोप फरिहा निवासी जिलेदार यादव ने पुर्व चौकी इंचार्ज ज्ञानप्रकाश तिवारी और कांस्टेबल सुमित कुमार सिंह पर लगाया की ये लोग हमेशा अपराधियो के साथ रहते है और उनको पनाह देते है । आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव निवासी जिलेदार यादव उर्फ जेडी पुत्र रामबचन यादव पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य भाजपा द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य से मिलकर शिकायत और जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया । शिकायत में जिलेदार यादव ने बताया कि 21 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को रात 8:30 बजे के करीब रानी की सराय स्थित सियाराम ढाबा पर भोजन करने के लिए गया था तभी काली कलर स्कॉर्पियो से पूर्व में रहे फरिहा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी निजामाबाद थाने पर तैनात कांस्टेबल सुमित सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पर पहुंचा और मुझे गाड़ी के पास बुला कर बताया कि यह जिले के बड़े बहुत बड़े माफिया हैं इनके लिए तुम शराब की व्यवस्था करो जब मैंने मना किया तो उन लोगों ने मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारा-पीटा और कपड़े भी फाड़ दिए स्थानीय लोगों द्वारा बीच-बचाव करके हटाया गया जाते समय सुमित सिंह सिपाही ने जान मारने की धमकी देते हुए चला गया जिलेदार यादव ने पुलिस अधीक्षक से जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है ।

In