कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर की सीनियर छात्राओं को जूनियर छात्राओं ने दी भावभीनी विदाई

0
44

*जलालपुर/ अंबेडकर नगर* कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर के परिसर में कक्षा 8 की छात्राओं को जूनियर छात्राओं ने अश्रु पूर्ण नेत्रों से विदाई दी l विदाई समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रतिनिधि बेसिक शिक्षा मंत्री आफताब अहमद उपस्थित रहे l मुख्य अतिथि ने शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाली छात्राओं सफिया अंजुम पुत्री खुर्शीद अहमद, अज़का मरियम पुत्री मोहम्मद इसराइल को “ताज “पहना कर सम्मानित किया l स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राएं आयशा खातून, लाइबा नूरी, अरबा खातून का उत्सवर्धन किया l मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपने अथक परिश्रम से अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के सपनों को साकार करेंl अकबरपुर से आईं शिक्षिका ममता मोर्य ने ” *ए मेरे प्यारे वतन ए मेरे बिछड़े चमन* से वतन की याद से उपस्थित लोगों को गमगीन कर दियाl छात्रा शाफिया अंजुम द्वारा प्रस्तुत गीत *जो संग गुजरा है एक एक पल हमेशा याद आएगा* से उपस्थित छात्राएं अपनी पुरानी यादों में डूब गई और आंखें अश्क़बार हो गई l तत्पश्चात सभी सीनियर छात्रा ओं को स्मृति चिन्ह पेश किया गया और उन्हें उज्जवल भविष्य की कामनाएं दीl ए 0आर0पी0 उमेश यादव एवं आदर्श शिक्षक हरिश्चंद्र गौतम ने दूरभाष के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दी l शिक्षिका लक्ष्मी कनौजिया और रेनू ने बच्चियों के बीच अपने बिताये हुए पलों को याद किया और शुभकामनाएं दीl इस अवसर पर सभासद बेचन पांडे, सुरेंद्र सोनी, रामलाल, सिराज, पार्वती और लाली ने भी नम आंखों से छात्रों को शुभकामनाएं दींl अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉक्टर मोहम्मद असद ने छात्राओं से कहा कि अपने कठिन परिश्रम से परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने माता-पिता के अरमानों को पूरा करेंl आए हुए समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना कीl

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 3 =