करंट की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की हुई मौत कपड़ा सुखाने के दौरान हुआ हादसा

0
5

घटना सुलतानपुर जिले के थाना अखंड नगर के ग्राम पंचायत बनगवांडीह के गोविंद पुर निवासी राम सहाय यादव पुत्र मनबोध यादव के साथ बिहार में 29/03/25 को घटी । राम सहाय यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के ग्राम पंचायत गोडीला के UP 62 CT 0845 नंबर की ट्रक चलाता था। जो बिहार प्रदेश के सासाराम जिले के जे के सीमेंट की गोदाम में सीमेंट उतारने के लिए ट्रक ले गया था। वहां ट्रक खड़ी कर के नहाने के लिए गोदाम में चापाकल पर नहाने गया कपड़े को धुल कर गोदाम के बाउंड्री पर फैलाने गया। बाउंड्री के ऊपर से बिजली का नंगा तार गोदाम के मालिक रंजन कुमार द्वारा लगवाया गया था जिसकी जानकारी किसी को नहीं बताया गया था राम सहाय यादव ने उसी बाउंड्री पर भीगा कपड़ा सुखाने के लिए डाल रहा था उसी दौरान नंगे तार की चपेट में आ गया जिसमें करंट दौड़ रहा था और करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया।कोई मजदूर नल पर पानी पीने गया तो देखा राम सहाय यादव जमीन पर पड़ा था मजदूरों आनन फानन में अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने राम सहाय यादव को मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी ट्रक का खलासी अरुण कुमार यादव पुत्र राम सेवक यादव निवासी ग्राम अर्गूपुर डिठौली शाहगंज जौनपुर द्वारा राम सहाय यादव के पिता मनबोध को फोन के माध्यम से दिया। सूचना पाते ही राम सहाय यादव के परिजन बिहार सासाराम पहुंचे वहां पर मृतक का पीएम होने के बाद मृतक के शरीर को 30/03/25 को पैतृक गांव लाकर अंतिम संस्कार किया। मृतक के पास दो छोटे बच्चे हैं। पत्नी और बच्चों एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 + nineteen =