फल चोर को कासिमाबाद पुलिस ने किया गिरफतार

0
264

गाजीपुर/कासिमाबाद पुलिस ने मु0अ0सं0 168/2023 धारा 380,457,411 भादवि से सम्बन्धित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के पर्यवेक्षण में दिनांक 11. 07. 2023 की मध्य रात्रि को वादी रामचन्द्र चौहान पुत्र सुखनन्दन चौहान नि0ग्राम मुहम्मदपुर कुसुम थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर समय करीब 10.00 बजे रात में फल की दुकान बन्द करके अपने घर चला गया। और खाना खाने के बाद रोज की भांति वादी व उनके साथी हरिश्चचन्द्र चौहान पुत्र रुपा चौहान व अनिल गुप्ता पुत्र मोहन गुप्ता ग्राम दुर्गास्थान थाना कासिमाबाद गाजीपुर, टहलने दुकान महडौर चट्टी पर आये तो देखा कि दुकान से सटी बोलरो गाड़ी खड़ी है, तथा दुकान का ताला टूटा हुआ है। जिस पर वादी द्वारा थाना स्थानीय को तत्काल सूचना दिया गया। थाना स्थानीय द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विनोद यादव पुत्र स्व0 रामअवध यादव निवासी ग्राम मुहम्मदपुर कुसुम थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को चोरी किये गये एक कैरेट सेब, एक कैरेट अनार, दो कैरेट आम व चोरी करने में प्रयुक्त बोलरो गाड़ी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वादी के लिखित तहरीर पर थाना कासिमाबाद पर मु0अ0सं0 168/2023 धारा 380,457,411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त विनोद यादव के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In