फिरोजपुर/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत
फिरोजपुर में जंगीपुर थाना ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए पुलिस चौकी का निर्माण कराया। आपको बताते चलें कि यहां पुलिस चौकी होने से प्रशासन को लोगों की समस्याओं का समाधान करने में सुविधा होगी। बेसो नदी पुल से भोवापुर तक सुनसान होने की वजह से यहां लोगों को आने जाने में असुविधा होती है। यह क्षेत्र काफी संवेदनशील है, यहां पहले मर्डर, मोटरसाइकिल छिनैती, तार कटिंग जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। यह क्षेत्र तीन थानों का बॉर्डर है, जिसमें नंदगंज, शादियाबाद और जंगीपुर आता है। जंगीपुर थाना यहां से काफी दूरी पर है, जिससे क्षेत्रवासियों को पुलिस सहायता तुरंत मिल पाए इसलिए इस पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है।
मनिहारी ब्लॉक से पत्रकार शशीकांत।
In