खुटहन थाना सब-इंस्पेक्टर राणा प्रताप यादव की हुई पदोन्नति ,कंधे पर देखेंगे अब तीन सितारे

0
320

 

खुुुुटहन ( जौनपुुर )

खुटहन थाना में आए सब इंस्पेक्टर राणा प्रताप यादव ने जहां बदमाशों और दबंगों पर अपनी छाप छोड़ी है जिससे क्षेत्र में अपराध कम है तो वही आम जनमानस राहत की सांस ले रहा है ।
कंधे पर दो स्टार लगे सब इंस्पेक्टर राणा प्रताप यादव के स्टार की चमक से जहां अपराधिक प्रवित के व्यक्ति जहां धराशाही हो रहे हैं तो वही बीती रात खुटहन थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर राणा प्रताप यादव की इस्पेक्टर पद पर पदोन्नत की जानकारी लोगों को मिली तो बीती रात से लेकर आज शाम तक थाने पर लोग बधाई देने के लिए पहुंचे।

तहसील संवाददाता की रिपोर्ट

In