लखीमपुर घटना निंदनीय, मृतक पत्रकार के परिवार को मिले एक करोड़ का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी-उपजा

0
97

बसखारी अंबेडकर नगर। लखीमपुर घटना का कवरेज कर रहे घटना के शिकार पत्रकार रमन कश्यप के दुखदाई मौत पर यूपी जनर्लिस्ट एसोसिएशन जनपद इकाई अंबेडकरनगर ने गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए सरकार से मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता एवं मृतक आश्रित परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। स्थानीय पत्रकारों से की गई प्रेस वार्ता में लखीमपुर खीरी की घटना पर आक्रोश जताते हुए एवं मृतक परिवार को एक करोड़ रूपए की सहायता राशि,आश्रित परिवार को नौकरी एवं पत्रकार को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना में एक पत्रकार की नहीं बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या हुई है। सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा करने में नाकाम सरकारी तंत्र पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।किसान,भाजपा एवं सरकारी तंत्र के बीच हुए लखीमपुर खीरी के उपद्रव में एक पत्रकार की गई हत्या प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए। जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। प्रेस वार्ता में मौजूद संगठन के जिला महामंत्री अरुण कुमार मिश्र एवं कोषाध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी घटना का कवरेज करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अधिकार है। और कवरेज करते समय यदि किसी पत्रकार की हत्या हो जाए तो इसके लिए सरकारी तंत्र दोषी है। सरकार को अपने तंत्र पर कार्रवाई करते हुए संगठन के द्वारा मृतक के परिवार के लिए की गई मांग को पूरा देने पर बल देना चाहिए। घटना पर संगठन से जुड़े संरक्षक मंडल के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार बचुली मिश्र, में जिला उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव, अखंड प्रताप सिंह, राहुल शर्मा, विमल सिंह,गिरीश मिश्रा, प्रशान्त सिंह, दिलीप सोनी, इसरार अहमद, अनुज कुमार यादव, नरेंद्र तिवारी,मुकीम खान, जितेंद्र भार्गव, शाहनवाज हुसैन, मोनू श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रहरि, आदि पत्रकारों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

In