लालगंज:केमास संगठन व केमास न्यूज़ द्वारा अधिवक्ता पंकज सोनकर को सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित

0
100

विधान सभा क्षेत्र तहसील लालगंज में के मास न्यूज़ व केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन द्वारा तहसील लालगंज में अधिवक्ता पंकज सोनकर को सम्मान पत्र  देकर सम्मानित किए मौके पर उपस्थित रहे के मास न्यूज़ ब्यूरो चीफ आजमगढ़ देवेंद्र कुमार,संवाददाता मेहनगर अजय कुमार,पत्रकार बिंदेश्वर कुमार, पत्रकार गोसाई की बाजार, पत्रकार घनश्याम कुमार, केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन संगठन के जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सरोज, महिला उपाध्यक्षा शीला सरोज डॉ.रविंदर जिला महासचिव, ज़िला सचिव अशोक कुमार ,शिवकुमार युवा उपाध्यक्ष और ज़िला कोषाध्यक्ष दुर्गा  विश्वकर्मा और समस्त कार्यकर्ता

In