बिजली की लो वोल्टेज और कट पिट की समस्या एवं भीषण गर्मी में परेशान उपभोक्ता

0
99

कादीपुर/ सुल्तानपुर जिले अलीपुर सरावां विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र ने बिजली उपभोक्ताओं की मुश्किलो को बहुत जादा बढ़ा दी हैं। जिससे उपभोक्ता इस क्षेत्र में लगातार इस संकट से जूझ रहे है। इस भीषण गर्मी में सभी लोगों के हालत बहुत ही खराब है। जिससे बिजली आपूर्ती रहने के दौरान भी इस बिजली का कोई टाइम टेबल नहीं हैं कि कब आयेगी की नही आयेगी। जिससे यह ज्ञात नहीं हो पाता हैं कि ये कटौती छोटे छोटे उपकेंद्रों से की जाती है कि बड़े उपकेंद्रों से क्योंकि ये बिजली एक मिनट में तीन तीन बार आती है और जाती हैं जिससे पंखा, कूलर, बल्ब आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो रहे है। और कभी कभी बिजली लो वोल्टेज पर पूरी रात भर रहती हैं उस स्थिति में भी न कोई पंखा, कूलर बल्ब आदि का चलना और जलना बहुत ही मुस्किल हो जाता हैं। जिससे बिजली आपूर्ति रहने के दौरान भी उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। इससे न सिर्फ घरेलू उपभोक्ता जूझ रहे हैं बल्कि धरती चीर कर फ़सल पैदा करने वाले किसान भी परेशान नजर आ रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं के अनुसार लो वोल्टेज के चलते बिजली रहने पर भी इसका अक्सर इस भीषण गर्मी में नहीं उठा पाते हैं। रिकॉर्ड विद्युत कटौती व व्यवधान के बीच लो वोल्टेज का यह संकट उपभोक्ताओं को दोहरी चोट पहुंचा रहा है। उपभोक्ताओं ने लगातार कटौती व लो वोल्टेज की स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि जल्द ही उपकेंद्रों की मरम्मत कराकर ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया जाए नहीं तो आम जनमानस जल्द ही कोई गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे।

In