मनबढ़ छात्रों ने दलित छात्र पर किया धारदार हथियार से हमला पुलिस नहीं दर्ज किया एफ आई आर

0
808

दोस्तपुर/अखंड नगर

मामला अखंड नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंदा भैरो पुर का है। पीड़ित जैसराज गौतम सुत बेचन प्रसाद गौतम जो कि अनुसूचित जाति (चमार) के व्यक्ति हैं, पीड़ित के लड़के शेर बहादुर के साथ दिनांक 07/03/24 को समय लगभग 5:30 बजे अपने स्कूली दोस्त विवेक सुत शोला निवासी पतजू पहाडपुर को कमियाबहाऊद्दीन पुर इंटर कॉलेज से परीक्षा दिलवाकर मोटर साइकिल से घर पहुंचाने पतजू पहाड़ पुर जा रहा था जैसे ही मौना ग्राम सभा के प्राइमरी स्कूल तक पहुंचा ही था कि प्रार्थी के लड़के शेर बहादुर गौतम को गुलशन दुबे जो कि राम मिलन दूबे का नाती है और सचिन कहार सुत मुन्ना कहार, सुमित दूबे निवासी ग्राम मौना आदि गोल बंद होकर धारदार हथियार एवं लाठी डंडों आदि के साथ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए तथा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए शेर बहादुर के ऊपर हमला बोल दिए जिससे उसे गम्भीर चोटें आई और गाल पर चाकू और पंच से वार कर दिए जिससे उसके शरीर पर चोट के निशान बन गई प्रार्थी के लड़के की मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स up44bk 8270 को तोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दिए। जैसराज गौतम एफ आई आर दर्ज कराने थाने गया था लेकिन तहरीर लेकर कोई कार्यवाही न करके 151 में चालान कर दिया गया। शेर बहादुर द्वारा क्षेत्राधिकारी कादीपुर को भी लिखित सूचना दिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।अगर शेर बहादुर के साथ उचित कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी जान लेवा घटना घट सकती है। सूत्रों से पता चला है कि विवाद की वजह विद्यालय में छात्रों में कुछ जातिगत बातों पर आपस में कहा सुनी हो गई थी लेकिन अध्यापकों ने दोनो पक्ष के छात्रों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया था।

के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight − 2 =