मन्दिर के रास्ते के लिए बिक्की बाबा (हर गोबिंद पुजारी)ने लगाई शासन प्रशासन से गुहार सभी हिन्दू संगठनों से मांगा सहयोग

0
9

 

दोस्तपुर/. सुल्तानपुर
मामला सुल्तान पुर के जिले के विकास खंड दोस्त पुर के अन्तर्गत तेंदुआ काजी ग्राम से जुड़ा है। जहां पर बिक्की बाबा उर्फ हर गोबिंद पुजारी ने शासन प्रशासन से मन्दिर के रास्ता के लिए मांग किया है बिक्की बाबा ने बताया कि मन्दिर तक आने जाने वाले सभी श्रद्धालु के लिए रास्ता नहीं होने से सभी श्रद्धालु को कठिनाईयों से गुजरना पड़ता है ।बिक्की बाबा के गाऊशाला में सात गाय और सात सांड का सेवा करते हैं जनता से रोज भूसा मांग कर गाय माता का करते हैं पालन पोषण उत्तर प्रदेश में चल रहे कई हिन्दू संगठनों से मांगा सहयोग से
बिक्की बाबा ने बताया कि मन्दिर का छत नहीं लगा है और आने जाने का रास्ता नहीं बिक्की बाबा ने बताया कि जब तक सभी संगठनों से सहयोग प्राप्त नहीं होता तब हम अकेले क्या कर सकते।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven + eleven =