कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में अंकपत्र वितरण सम्मान समारोह संपन्न एवं शैक्षिक सत्र 2024-25 का हुआ शुभारंभ

0
98

*जलालपुर/ अंबेडकर नगर* नगर क्षेत्र जलालपुर में स्थित कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में बीते शैक्षिक सत्र 2023- 24 के अंक पत्र वितरण का कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद जलालपुर सुरेंद्र सोनी द्वारा माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरि श्याम तिवारी ISRG अंबेडकर नगर उपस्थित रहे l विशिष्ट अतिथि के रूप में मित्रसेन वर्मा ARP, उमेश यादव ARP, मोहम्मद कासिम ARP, संजय कुमार सिंह नोडल संकुल शिक्षक, डॉक्टर कमर जावेद उपस्थित रहे l कार्यक्रम मे अतिथियों को बैज लगाकर माल्यार्पण किया गया l अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्राएं शाफिया अंजुम,आयशा महमूद,अज़का मरियम द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया l विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली कक्षा 8 की छात्रा शाफिया अंजुम को 9 वां विद्यालय रत्न से सम्मानित किया गया l विद्यालय की कक्षा 6 की छात्राएं फातिमा जहरा,नमरा मरियम इस इसरा इरम, ने अपनी कक्षा में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा 7 की छात्राएं युमना मोहम्मदी, बुशरा फातिमा,आशिया खातून ने अपनी कक्षा में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया l इसी प्रकार कक्षा 8 की छात्राएं सफिया अंजुम,अज़का मरियम व आशा महमूद ने अपनी कक्षा में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कियाl समस्त कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित होने वाली छात्राओं को शील्ड,मेडल,पेन एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरि श्याम तिवारी ने कहा कि अपने परिश्रम के बल पर पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं में उत्साहवर्धन एवं ऊर्जा का संचार होता है ARP मित्रसेन वर्मा ने शैक्षिक टूल पर लखनऊ गई छात्राओं से अपने अनुभव को साझा किया l नोडल संकुल शिक्षक संजय कुमार सिंह ने सरकारी विद्यालय में नवीन सृजित शैक्षिक माहौल में प्रवेश दिलाने का आवाहन किया ARP एवं प्रसिद्ध मोटीवेटर छात्राओं की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे भी अपना सहयोग प्रदान करने का वादा कियाlARP मोहम्मद कासिम ने बेसिक शिक्षा के महत्व पर अपने विचार प्रकट किया l डॉ कमर जावेद ने विद्यालय की छात्राओं का निशुल्क इलाज करने का वादा किया l इस अवसर पर मुख्य रूप से बेचन पांडे, मोहम्मद सद्दाम, रामलाल, सच्चिदानंद पाल, पवन कुमार, मोहम्मद उमर, सिराज, लक्ष्मी, पार्वती,लाली देवी आदि उपस्थित रहे l अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉक्टर मोहम्मद असद ने कार्यक्रम में आए हुए समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + eight =