जौनपुर- सोमवार की शाम लगभग 7:45 बजे जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा मच गया जब महामना ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में एक प्रेमी जोड़ा रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार युवती को गांव के ही एक युवक ने किसी अन्य युवक के साथ प्लेटफार्म पर देखा। शक होने पर जब घर फोन किया गया तो पता चला कि वह घर से लापता है। सूचना पर युवती के चाचा स्टेशन पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान युवक की पिटाई भी की गई लेकिन यात्रियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।पूछताछ में पता चला कि युवती शादीशुदा है जबकि युवक अविवाहित है। महिला ने ही युवक को बुलाया था और दोनों दिल्ली भागने की योजना बना रहे थे। युवक की पहचान संदीप कुमार निवासी ठेकवा, आजमगढ़ के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि युवती पहले भी भागकर शादी कर चुकी है और अब दूसरी बार भागने की कोशिश कर रही थी।
समय रहते परिजनों और यात्रियों की सूझबूझ से मामला शांत हो गया।