युवा शक्ति एकता मंच के द्वारा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का मनाया गया शहादत दिवस

0
132

जहूराबाद (गाजीपुर) जनपद के जहूराबाद में युवा शक्ति एकता मंच के द्वारा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का मनाया गया। आपको बताते चलें कि 23 मार्च को भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव को फांसी दी गई थी, इसलिए 23 मार्च को इन अमर शहीदों के बलिदान को याद कर शहीद दिवस मनाया जाता है। इस दिन को याद कर युवा शक्ति एकता मंच की पुरी टिम मिलकर इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर, मनीष कुमार(अध्यक्ष ), आलोक बंदवंशी, सुभाष राजभर, पंकज भारद्वाज, अनित (भीम) कुमार, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, अखिलेश पासवान, दुर्विजय राजकुमार, नगेंद्र कुमार, योगेंद्र पासवान, बिजेंदर पासवान, राजेश राजभर, राजा राजभर, जितेंद्र पासवान, कांता राजभर, शुभम भारद्वाज, सूरज राजभर, मनोज राजभर आदि उपस्थित थे।

गौतम कुमार

कासीमाबाद तहसील संवाददाता

In