गाजीपुर। जनपद मे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता एवं डिप्टी कलेक्ट्रर सालिक राम, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार व एम.सी.एम.सी. कमेटी में नामित पत्रकार विनय कुमार सिंह की उपस्थित में मीडिया कार्यशाला कलेक्ट्रट सभागार में हुई सम्पन्न।मीडिया कार्यशाला के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोसल मीडिया के प्रतिनिधियों से कहा, कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार ही अपने न्यूज चैनल के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का प्रचार-प्रसार एम.सी.एम.सी. कमेटी के सत्यापन सुनिश्चित करने के पश्चात् ही प्रकाशित किया जाय। अगर किसी भी जनप्रतिनिधि का तीन पेड न्यूज पाया गया तो उसे न्यूज एजेंसी एवं प्रत्याशी पर कार्रवाई की जाएगी। आदर्श आचार संहिता के बाद पेड न्यूज/विज्ञापनों का एम.सी.एम.सी. कमेटी द्वारा लागातार निगरानी की जा रही है, इसके अतिरिक्त फेसबुक, वाट्सप, इस्ट्राग्राम, ट्यूटर, आदि सोसल मीडिया पर मीडिया सेल के माध्यम से 24 घण्टे नजर रखी जा रही।
जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर