रविदास मंदिर एवं बुध विहार के विकास के लिए की गई बैठक

0
6

 

अखंड नगर
बेलवाई माधोपुर में शिव मन्दिर के पश्चिम स्थित बुद्ध विहार एवं संत शिरोमणि रविदास मंदिर प्रांगण के विकास के लिए कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई जिसमें मंदिर के विकास एवं बुद्ध विहार के विकास के लिए चर्चा परिचर्चा की गई ।बैठक में समिति के पदाधिकारी में सिर्फ मंदिर के पुजारी माननीय कलई दास जी एवं रविदास मंदिर समिति के अध्यक्ष माननीय रामबली गौतम (सेवा निवृत्त अध्यापक) बरामद पुर तथा मंदिर के कोषाध्यक्ष माननीय भृगु नाथ (सेवा निवृत्त पोस्ट मैन)बेलवाई माधोपुर उपस्थित रहे।
अन्य लोगों में माननीय हीरालाल बौद्ध (सेवा निवृत्त इंजीनियर रेलवे विभाग) पतार खास, माननीय सिविल सार्जन प्रधान बेलवाई आजमगढ़ , माननीय राजकरन पूर्व प्रधान अलाउद्दीन पुर,माननीय आजाद कुमार कोहड़ा आजमगढ़, माननीय विनोद कुमार पतार खास, माननीय संतोष कुमार बरामद पुर आदि लोग मौजूद रहे। बैठक में मंदिर के पीछे तीन कमरे बनाने के लिए विचार वर्ष किया गया तथा वर्तमान में बुध विहार के चारों तरफ घिराव के लिए चर्चा की गई। जिसमें माननीय आजाद कुमार निवासी कोहड़ा आजमगढ़ ने मंदिर में सहयोग के लिए सहायतार्थ दो रसीद (100*2) कटवाने के लिए ले गए तथा बुद्ध विहार की सुरक्षा के लिए माननीय मास्टर साहब ने₹5000 जमा किए जिससे बुद्ध विहार के चारों तरफ जाली लगाई जा सके इसमें और भी पैसे की व्यवस्था करके बुद्ध विहार को सुरक्षित किया जा सके ।ताकि मूर्ति के ऊपर बंदर वगैरह टट्टी पेशाब न कर सके।

के मास न्यूज अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + five =