ब्यूरो रिपोर्ट – हीरा मणि गौतम
जौनपुर- केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन, नई दिल्ली की जिला इकाई की बैठक जौनपुर में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को ग्रामीण स्तर तक मज़बूत करने और मीडिया प्रभारी की भूमिका को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राधेश्याम गौतम ने की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हेड इं. लक्ष्मी कांत कौशल, कोर कमेटी सदस्य परमानन्द जैसल, जिला मीडिया प्रभारी वासुदेव भारद्वाज, जिला सचिव संदीप गोयल और ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक में तय किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन की पकड़ मज़बूत करने के लिए मीडिया प्रभारी अहम भूमिका निभाएँगे। सामाजिक मुद्दों, मानव अधिकारों के उल्लंघन और आमजन की समस्याओं को आवाज़ देने के लिए मीडिया प्रभारियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक बताई गई।
अधिकारियों ने कहा कि संगठन का उद्देश्य आम नागरिकों तक न्याय और अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। बैठक में कार्ययोजना बनाते हुए यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में ब्लॉक और ग्राम स्तर तक इकाईयों का गठन किया जाएगा।