प्रदेश सरकार की शीर्ष प्रमुखता आइजीआरएस व जन्ता की जन समस्याओं से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात एसडीएम संत रंजन संबंधित विभाग सङ्ग बारी -बारी से कर रहे थे ,समीक्षा के दौरान आईजीआरएस व जन शिकायतों में रुचि न लेने व शिकायतों के लंबित होने की दशा में समीक्षा के दौरान लेखपाल पंकज कुमार व लेखपाल राहुल कुमार का कार्य संतोष जनक न पाए जाने की वजह से दोनो लेखपालों को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित , इस बाबत एसडीएम श्री रंजन से पूछे जाने पर बताया गया कि शासन द्वारा जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं में निस्तारण न करने ,बैठको में अनुपस्थित रहने व कृषि गणना में सहयोग न करने ,चारागाह की भूमि व तालाबों पर हुए अतिक्रमण की रिपोर्ट न दिए जाने के साथ -साथ रियल टाइम खतौनी में सहयोग न करने के अलावा उतर प्रदेश राजस्व संहिता -2006 के अंतर्गत एक गांव की लंबित वाद में स्थल निरीक्षण के समय उपस्थित रहने हेतु दी गई सूचना के बावजूद बिना किसी कारण के अनुपस्थि रहे ,जिसके वजह से जाँच बाधित रही , जिसके वजह से दोनो लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं।