सादात (गाजीपुर), जनपद गाजीपुर के नगर पालिका चुनाव में सादात नगर पंचायत में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के संयोजक दानिश बारा मंडल महामंत्री, अध्यक्ष मंजूर अहमद साहब, संचालन सनाउल्लाह खान, और समापन करता संदीप सिंह सोनू और स्वागत की कड़ी में गुलाम कादिर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, कमर सिद्दीकी प्रभारी जखनिया, आदि लोगों की मौजूदगी एवं समस्त नगर पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने वीरअब्दुल हमीद की याद दिलाते हुए यह संकल्प लिया कि, इस डबल इंजन की सरकार को आगे बढ़ाने के लिए नगर पालिका चुनाव में प्रमिला यादव पत्नी राजनाथ यादव को भारी से भारी मतों से विजई बनाने के लिए जनता से अपील किया।
भईयालाल यादव
के मास न्यूज, पत्रकार सादात ब्लाक