एमएलसी चंचल ने जन्मदिन पर 25 परिवारों को दिया तोहफा

0
30

गाजीपुर। जनपद के एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अपने जन्मदिन पर गाजीपुर के 25 गंभीर बीमारियों से पीड़ित परिवारों को 50 लाख से अधिक का तोहफा दिया। ज्ञात हो की आज एमएलसी विशाल सिंह चंचल का जन्म दिवस है इस अवसर पर उन्होंने मुख्य सचिव गृह से बात करके सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कहा था, जिससे सभी का समय पर इलाज हो सके। जिसमे पीड़ित लाभार्थियों में सुजानपुर के गजेंद्र को 75000 ,टोकवा ज़मानिया की बसंती देवी को 190000, पटखौलिया सैदपुर की माला पाठक को 175000, सैयदवाडा के अमर मातिम को 225000, सोदरा मरदह के अदालत पासवान को 250000, पटकनीय की बेबी सिंह को 100000, नामजद करमइता की उषा को 115000, मुडवल की शोभा को 190000, नंदगंज की हीरावती को 5 लाख, उकराव के संतोष कुशवाहा को 75000, लहुरापुर भोजापुर के प्रदीप कुमार गौतम को 500000, इलाहाबाद के गौरव को 250000 ,कलौता के उपेंद्र मौर्य को 90000, पटखौलिया की जानकी को 135000, नैसारा की मानसी यादव को 425000, जानूपुर भंवरी की उषा को 150000, हरिजन बस्ती दिलदारनगर के कमलेश प्रजापति को 250000, पटखौलिया सदर के अश्वनी कुमार को 15000, बहुरा गौरा के संदीप नाविक को 100000,और भी अनेकों परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है इस मौके पर पीड़ित परिवार जनों ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की है,और ढेर सारा आशिर्वाद दिया है। एमएलसी के जन्मदिन पर जनपद में सम्मानित जनों के द्वारा जन्मदिन पर केक काटकर आशिर्वाद दिया गया है।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + one =