जलालपुर विधानसभा अध्यक्ष अपना दल (यस) अमरजीत कन्नौजिया की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई सम्पन्न

0
167

जलालपुर/अम्बेडकर नगर:- विधानसभा क्षेत्र जलालपुर के अम्बरपुर में अपना दल (यस) की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत कन्नौजिया की अध्यक्षता एवं रोशन लाल के संचालन में सम्पन्न हुई। इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रभारी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच ख़लीक अहमद मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर लोगो को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।बैठक में विधानसभा जलालपुर के तीन जोन अध्यक्षो को नियुक्त किया। जिसमे राम प्रवेश पूर्वी जोन, घनश्याम कन्नौजिया उत्तरी जोंन एवं रमेश प्रजापति को दक्षिणी जोन का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में विजय विक्रम सिंह,सतीश कुमार,याकूब अली, इंतजार, इरफान साज़िद,अरुण कुमार,हरिवंश, रामेश्वरम, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

In