गाजीपुर जिला में अपराध एवं अपराधियों के विरुद् चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 02.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदाबाद विवेचक थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संतुष्टि दिनांक 03.08.2022 को अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति निम्न है।
1. आफ्सा अंसारी के नाम से गाजीपुर शहर के मोहल्ला रजदपुर देहाती में गाटा सं0-113 में रकबा 0.394 हेक्टेयर भूमि है।
2. आफ्सा अंसारी के नाम से गाजीपुर शहर के ग्राम फत्तेउल्लाहपुर में गाटा सं0-1186 रकबा 1.507 हेक्टेयर भूमि है।
कुल मिलाकर 6.30 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर