पत्रकार के भाई की हत्या का राज सात माह बाद खुला

0
95

गाजीपुर/जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के बीरबलपुर निवासी आदित्यजी उर्फ़ धनजी की हत्या का राज सात माह बाद खुला। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि आदित्यजी उर्फ़ धनजी दोस्तों के साथ प्रपार्टी डीलर का काम करता था, सात माह पूर्व आपसी विवाद के चलते रवि राय और राम नरेश राय ने आदित्यजी उर्फ़ धनजी की हत्या कर रौजा ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रेक के गढ्ढे में जेसीबी मशीन से गढ्ढा बनाकर दफना दिया और सात माह तक उस के मोबाईल से घर वालों को मैसेज कर बरगलाता रहा l इस सात माह में घर वालों को मृतक का मोबाईल का लोकेशन कभी वाराणसी तो कभी मऊ, कभी लखनऊ, कभी नेपाल का भी लोकेशन मिल रहा था जिस से घर वालों को धन जी के जिन्दा होने की आस लगी थी l इस हत्या का खुलासा उस समय हुआ जब दो साथी कल्लू और अजित ने उस के चचेरे पत्रकार भाई सुजीत सिंह को उसकी हत्या की बात बताई l सुजीत सिंह ने इस बात का भरोसा करते हुए पुलिस से गुहार लगायी थी l जिसको गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए गाजीपुर पुलिस और स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने 24 घंटे के अंदर इस हत्या का खुलासा करते हुए दफनाए गये शव को खुदवाकर निकलवा लिया। और शव के कँकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In