केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर आवास के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी नाराजगी लोकसभा और राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर जिसमें देश में कोरोना के फैलान का एक कारण महाराष्ट्र से गए मजदूरों को बताया गया था. कांग्रेस के हंगामें के बीच जवाबी कार्रवाई के रूप में भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे और नारेबाजी की. बता दें कि पुलिस ने यहां मोर्चा संभाल लिया है.इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यवादी विरोध प्रदर्शन करते हुए नितिन गडकरी के घर के बाहर नारेबाजी की और पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा. बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा का तगड़ बंदोबस्त किया गया था लेकिन इस बीच जवाबी कार्रवाई के रूप में भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और दोनों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए.कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस को हालात को संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
नागपुर/केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के घर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
In