गाजीपुर खजुरिया में राष्ट्रीय सेमिनार /चिंतन शिविर का आयोजन किया गया

0
235

गाजीपुर :- के खजुरिया शहनाई पैलेस /लान में राष्ट्रीय सेमिनार /चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।इस सेमिनार में मुख्य फोकस रहा- संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण एवं “निर्माणाधीन बुद्धा बोधिसत्व अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर” के निर्माण में हम सबका दायित्व । इस सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में बुद्ध मित्र मुसाफिर, (राष्ट्रीय महासचिव ABAJKA) तथा सेमिनार के उद्घाटन कर्ता अशोक कुमार प्रबुद्ध (प्रदेश अध्यक्ष/राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ABAJKA )तथा स्वागत अध्यक्ष प्रो. जी.सिंह कश्यप (राष्ट्रीय अध्यक्ष ABAJKA) ने किया। इस सेमिनार में वक्ताओं ने विशेष रूप से अति पिछड़ा वर्ग, सताए हुए लोगो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , के ऊपर फोकस डाला एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाने के लिए अवगत कराया, जिसमें सभी का कहना था कि वह समय हमारा आ चुका है कि सोए हुए को हम लोग जगाएं और अपने मौलिक अधिकारों को जानकर अपने अधिकारों को प्राप्त करें। मुख्य वक्ता के रूप में प्रमोद कुमार ,(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ABAJKA )राजू राम रतन (प्रांतीय उपाध्यक्ष ABAJKA )विशेष वक्ता के रूप में सत्य प्रकाश बौद्ध, राकेश कुमार गौतम, वीरेंद्र प्रताप , चंद्रिका प्रसाद , अजीत गौतम आदि लोग रहे , इस कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन के लिए भी संगीत कलाकारों को बुलाया गया था। अंत में मुख्य अतिथि बुद्धा मित्र मुसाफिर जी ने अपने संबोधन के साथ राष्ट्रीय सेमिनार चिंतन शिविर का समापन किया।

रिपोर्ट —के. मास. न्यूज़
संवाददाता जयप्रकाश चंद्रा
मनिहारी गाजीपुर

In