विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने , विद्युत की चपेट में आने से गई नाबालिक की जान

0
158

जौनपुर

विद्युत विभाग की लापरवाही कहना भी कम होगा क्योंकि विद्युत विभाग की लापरवाही का
खामियाजा कहीं ना कहीं आम जनमानस को बड़ा भारी पड़  जाता है या फिर यह जाए की जान तक गवाना पड़ जाता है और अपने भी विद्युत की चपेट में आने से कई मौत की घटनाएं अपने सुनी और देखी भी होंगी आयशा ही एक वाक्य आज शाम लगभग 4:00 बजे देखने मिला । मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गोरख ( लगभग 15 वर्ष ) पुत्र अज्ञात निवासी हरखमलपुर जो अपने ननिलाह पप्पू पुत्र पूरन के यहां लपरी ग्राम में आया हुआ था । ननिहाल से कोइरिडिहा बाजार के लिए अपने दोस्तो के साथ निकाला ही था कि रास्ते में पेशाब करने की लिए रुका और प्राथमिक विद्यालय कोइरिडिहा से कुछ दूर पर 11000 हजार वोल्डेज के तार गिरे होने के कारण ध्यान ना देने के कारण विद्युत की चपेट में आने से घायल हो गया ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच लाइनमैन को फोन कर लाइट कटवाया फिर अनन – फानन में डायल112 पर फोन कर  एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के लिए भेज दिया ।

इस प्रकार की हुई घटना से गाव के लोग जहां डरे  हुए है तो वहीं उनका कहना है कि इसके पहले भी तार गिरा था लेकिन समय रहते जोड़ दिया गया था लेकिन इस बार हुई लापरवाही से हुई घटना से गाव के लोग डरे हुए हैं।

In