जौनपुर-
प्रधानमंत्री योजना के द्वारा गाव के हर निचले स्तर के किसानों को जोड़ने के लिए इस समय कृषि विभाग के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के हर जिले के कृषि विभाग की टीम गाव – गाव जाकर गरीब किसानो को सरकार की लाभकारी योजनाओं से जोड़ने और जानकारी , समस्या के निस्तारण के प्रयास में कैंप लगाकर अनेकों प्रकार की योजनाओं से लाभवानवित कर रही है । जिसमे से पीएम किसान सम्मान निधी की योजना किसानों के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है क्यो की इस योजना के तहत किसानो को खेती करने में मदद मिलती है । यह योजना किसानों को मिल पा रही है कि नहीं या फिर जिन्होंने आवेदन किया है उनके खाते में धनराशि पहुंची की नहीं ,या फिर अब तक कितने किसान इस योजना से वंचित है जैसी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए शाहगंज तहसील के सिधाई ग्रामसभा में कृषि विभाग के द्वारा कैंप के माध्यम से कृषि विभाग के बीटीएम शमशाद अंसारी , लेखपाल बृज किशोर ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण बिंद , पोस्ट ऑफिस रमधरिय , एव पंचायत सहायक, सीएससी संदीप गोयल , कैंप में आए हुए लगभग 50 से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधी के लाभ के बारे में जानकारी दी और उनकी समस्याओं सुना तथा 80 किसान का निस्तारण किया गया नया खाता लगभग 10 लोगों का खोला गया तो वहीं 15 अधिक लोगो का नया रजिस्ट्रेशन हुआ।