मोलनापुर ग्रामसभा की निशा राजभर पत्नी हरेंद्र राजभर को काली माता मन्नत से हुई पुत्र रतन की प्राप्ति खुसी में काली माता मूर्ति का किया अनावरण

0
36

ग्राम सभा मोलनापुर ब्लाक रतनपुरा जनपद मऊ के राजभर बस्ती में रमावती पत्नी बहादुर राजभर एक परिवार रहता है इनके दो बेटे हैं बड़े बेटे अमरनाथ राजभर छोटे बेटे हरेंद्र राजभर हैं उनकी बड़ी बहु शारदा देवी छोटी बहू निशा देवी है यह परिवार 10/5/2024 काली माता की मूर्ति स्थापित किया परिवार से बातचीत के दौरान पता चला के बहादुर की छोटी बहू निशा देवी को काली माता के आशीर्वाद से बेटा प्राप्त हुआ पुनः मैं निशा देवी पत्नी हरेंद्र राजभर से बातचीत किया निशा देवी पत्नी हरेंद्र राजभर यह परिवार इंदौर में रहता है आज के 8 साल पहले इंदौर में कालिका मंदिर है वहां के रहने वाले रचना कच्छावा के माध्यम से निशा को कालिका जी की भविष्यवाणी रचना कच्छावा के माध्यम से लड़के के लिए हुई थी रचना जी चावल फूल से गोद भरी थी इस भविष्यवाणी के 10 महीने बाद लड़के के रूप में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई निशा ने बताया कि कालिका जी की सवारी रचना जी के माध्यम से होती थी उन्होंने बताया कि रचना जी के माध्यम से कालिका जी ने कहा था कि मैं आपके गांव मोलनापुर में नीम का पेड़ है उसके नीचे मैं बैठूंगी पुत्र प्राप्ति की खुशी में निशा पत्नी हरेंद्र राजभर बच्चे को प्राप्त करने के 7 साल बाद 15/ 5./2024 को काली जी का मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया बच्चे का नाम दिव्यांश राजभर है आज वह लड़का पूर्णतः 7 साल का हो चुका है उस बच्चे की खुशी में काली जी का मूर्ति स्थापित परिवार ने किया 24 घंटे रामायण करने के बाद पूरे मोलनापुर ग्राम सभा में मूर्ति के साथ जुलूस निकाला पूरे हिंदू विधि विधान से मूर्ति स्थापित किया इस परिवार को ऐसे ही उनकी महिमा प्राप्त होती रहे
के मास न्यूज ब्लॉक रतनपुरा रिपोर्टर अरविन्द कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 9 =