निजामाबाद/आज़मगढ़। तहसील निजामाबाद के तेज तर्रार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता की अगुवाई में तहसील निजामाबाद को IGRS निस्तारण के मामले में (माह जून व जुलाई में) लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उप जिलाधिकारी के लगातार निरीक्षण और फीडबैक की कार्यवाही करने से तहसील की रैंकिंग में लगातार सुधार होता रहा और अंततः दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आपको बता दें कि माह जून व जुलाई में एक भी संदर्भ डिफाल्टर नहीं है। उनका कहना है कि प्रत्येक कर्मचारी/अधिकारी को स्पष्ट कार्य विभाजन किया गया है जिससे संदर्भों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो रहा है। कार्य विभाजन के बाद भी कर्मचारी/अधिकारी के कार्य करने की शैली व समय से निस्तारण हो रहा है कि नहीं! इन सब बातों पर पैनी नज़र बनाये रहते हैं। शासन की मंशा है कि जनता को अपनी समस्याओं का समाधान तहसील स्तर पर मिल सके जिससे की उन्हें मुख्यमन्त्री दरबार न जाना पड़े इस हिसाब से शासन की मंशा पर खरे उतर रहे हैं यहाँ के उप जिलाधिकारी।
*संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट*
IGRS निस्तारण के मामले में निजामाबाद तहसील को प्रदेश में प्रथम स्थान
In