खुटहन/गांव के उग्र दबंगों द्वारा खड़ंजे की ईट निकाल किया जा रहा भवन निर्माण , प्रशाशन और खण्ड विकास अधिकारी द्वारा नहीं हुई कोई कार्यवाही 

0
104

खरतापपुर/खुटहन जौनपुर जिले के खुटहन ब्लाक अंतर्गत खरताबपुर गांव में 5 वर्षो से लगे खड़ंजा को गांव के उग्र दबंगों द्वारा ऊखाड़ कर रहे भवन निर्माण l गांव की दुर्गा, उर्मिला, रीना, से जब पूछा किआप खड़ंजा क्यों ऊखाड़ रहें हैं तो दबंगो के कहा कि सेक्रेटरी साहब ने कहा यहां से खड़ंजा ऊखाड़ा कर दूसरी तरफ से रास्ता देंगे l जब पीड़ित पक्ष से पूछा गया तो उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व ग्राम प्रधान के मौजूदगी में खड़ंजा ऊखाड़ा गया है, पीड़ित ने सरपतहा थानाध्यक्ष को सूचना दिया ,तो उन्होने डांट फटकार कर भगा दिये l न्याय की उम्मीद से दर-दर भटक रहे पीड़ित परिवार को प्रशाशन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुआ l पीड़िता ने खंड विकास अधिकारी को भी सूचना पत्र दिया l लेकिन वहां से भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुआl पीड़िता का कहना है की खंड विकास अधिकारी खुटहन और सेक्रेटरी के मिलीभगत से पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार से इंसाफ नहीं मिला l

संवाददाता संजय कुमार गौतम

In