सड़क पर कोई नहीं दे रहा ध्यान,अब सड़क पर रोपा जायेगा धान!

0
1

*के मास न्यूज़:* निजामाबाद/आज़मगढ़। तहसील निजामाबाद के अंतर्गत आने वाली सड़क (मुकुंदपुर तिराहे से लेकर भदुली पुल तक) की हालत दयनीय स्थिति में है। भारत रक्षा दल के पदाधिकारी धर्मवीर विश्वकर्मा ( सदर विधान सभा प्रभारी), महेंद्र चौहान ( जिला सचिव) व ज्ञानेंद्र चौहान ( श्रम मंच अध्यक्ष) का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण नहीं कराया जायेगा तो जल्द ही इस सड़क पर धान की रोपाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने एक पोस्टर के माध्यम से अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक निजामाबाद आलमबदी पर कटाक्ष करते हुए भोजपुरी में लिखा कि *सड़क पूरी गड्ढा हो गईल अधिकारी सब आन्हर बाटय। केसे आपन दर्द बताई हमरे नेता बहिरै बाटय।*
आपको अवगत कराना चाहूंगा कि ये सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। इस सड़क पर असंख्य गड्ढे बने हुए हैं। अगर किसी को आपतकालीन स्थिति में जिला अस्पताल पहुंचना हो तो वो रास्ते में ही दम तोड़ देगा। ये सड़क गड्ढा मुक्त किये जाने को लेकर किये जा रहे तमाम दावे को ठेंगा दिखा रही है। इस रास्ते से अनेकों स्कूल की बसें आती जाती है। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। किसी अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। अगर किसी के साथ कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार कौन होगा? लोक निर्माण विभाग का ध्यान इस मार्ग पर क्यूँ नहीं जा रहा है? या फिर मामला कुछ और है? जनता त्रस्त हैं लेकिन अधिकारी मस्त हैं।
*संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद*

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 + sixteen =