जनपद म ऊ / बढा लू का प्रकोप इन दिनों मौसमी प्रतिकूलता के बीच तापमान में बहुत तेजी से वृद्वि हुई है। भयंकर गर्मी के बीच सेहत का ध्यान नहीं रखने पर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है। पुरुषों में 40 वर्ष और महिलाओं में 50 वर्ष के उपरांत हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है पर इन दिनों मौसम में आये परिवर्तन के कारण युवाओं पर भी यह संकट बढ़ गया है। शारदा नारायण हास्पिटल स्थित कैथलैब के कार्डियोलाजिस्ट डॉ दीपक राय ने यह बातें शनिवार को बताई। डॉ राय ने कहा कि शारदा नारायण हास्पिटल स्थित कैथलैब में मई माह भर हृदय रोग संबंधी सभी प्रकार की जांच में 30 प्रतिशत की छूट के साथ ओपीडी निःशुल्क किया जा रहा है। ऐसे में सभी लोगों को अपने हृदय संबंधी सभी प्रकार की जांच कराते हुए उसका सम्यक ध्यान रखने की आवश्यकता है जिससे गर्मी के कारण हृदय रोग के खतरे को टाला जा सके ,,के मास न्यूज ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट