अब न्याय दिलाने वाले ही लोग पिडीताओ को ही परेशान कर रहे हैं मधुबन थाने के सिपाही कर रहे हैं अभद्रता एस पी साहब वर्दी दागदार हो रही है

0
15

उत्तर प्रदेश के जनपद म ऊ / थाना मधुबन के नन्दौर गाँव का जहाँ मामला मधुबन थाने के नन्दौर का बताया गया है। बंगाल निवासी कुछ आर्केस्ट्रा डान्सर नन्दौर में किराए की मकान में रहती है।कुछ माह पहले नुरूल्लाह पुर में चन्द्रशेखर के घर 26000रूपया में सट्टा पर गयी थी।दबंग व्यक्ति रात भर डान्स कराने के बाद बिना पैसा दिए ही भगा दिया।इसकी शिकायत मुख्यमंत्री मन्त्री पोर्टल पर पिडिता ने कर दिया।मधुबन थाने पर तैनात सिपाही दबंग चन्द्र शेखर को थाने में लाकर सारा पैसा वसूल लिए तथा अब पिडिता के साथ अभद्र बात ंंकर धमकी दे रहे हैं जिनका नम्बर पिडिता ने दिया है उसमे राकेश ।यादव,–06394539337
प्रीतम यादव 07905486467
कृष्ण कुमार सिंह, 09984393692
का नाम बताया गया है। इन सभी सिपाहीयों के के खिलाफ एस पी साहब म ऊ
को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है मिडिया ने अब मिडिया में सारी खबर मैसेज के माध्यम से देना शूरू कर दिया है। देखना है एक पिडिता को न्याय एस पी साहब कब दिलाते है सूत्रों के हवाले से के मास न्यूज ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 15 =