सुम्हाडीह में पुराने मंदिर टूटी लोगों में मची खलबली* पवई/आजमगढ़

0
71

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सुम्हाडीह मैं 200 साल पुरानी बनी जहां पर मंदिर बनी हुई थी इस मंदिर पर सब लोग बराबर आते जाते रहते हैं उठते बैठते रहते हैं उसके दौरान भी इस मंदिर में रखी गई मां दुर्गे की मूर्ति टूटी वहां के लोगों में खलबली मच गई है जब वहीं पर मंदिर के रहने वाले पुजारी से पूछा गया कि यह मंदिर कैसे टूटी तो पुजारी ने बताया कि यह पहली बार नहीं बार-बार यहां मूर्ति टूटे रहती है जिसकी शिकायत हर पुलिस प्रशासन अधिकारी के यहां किया जाता है लेकिन इस मंदिर को सुरक्षित रहने के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हुआ है हम पुजारी होने के नाते चाहते हैं कि इस मंदिर को सुरक्षित रहने के लिए बाउंड्री बनवाया जाए जिसकी सूचना पाई थाना इंचार्ज को मिलते ही थाना इंचार्ज उसे मूर्ति तोड़ने वाले के जांच में और उसको पकड़ने में लगे हुए हैं
*क्राइम रिपोर्टर फूलपुर तहसील की रिपोर्ट*

In