अखंड नगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर की निवासी एक वृद्ध महिला जिनका नाम कौशल्या देवी पत्नी राम सांभर राजभर उम्र लगभग 76 वर्ष जो की अपने खेत से काम करके घर लौट रही थी अचानक ट्रेन आ गई जब तक वह लाइन को क्रॉस कर पाती तब तक ट्रेन की चपेट में आ गई जिसके कारण जोर का झटका लगा और वह गिर गई काफी चोट लगने के कारण उस वृद्ध महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई यह हादसा विलवाई स्टेशन से पातर खास क्रासिंग तक के बीच में हुआ है। मौके पर पहुंची जी आर पीएफ एवं पुलिस प्रशासन लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पीएम के लिए सुल्तानपुर भेज दिया।
के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर
In