राष्ट्रीय एकता दिवस पर जौनपुर पुलिस ने लिया एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प

0
0

 जौनपुर – 

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस कार्यालय जौनपुर में पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाए रखना हर नागरिक, विशेष रूप से पुलिस बल का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने सभी से संवेदनशीलता, अनुशासन और पेशेवर निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आतिश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गोल्डी गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 + 18 =