कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील के ग्राम पंचायत गंगेव में नि: शुल्क सरवत पिलाने की व्यस्था की गई जिसमें बगिया चौराहा और गंगेव नहर के पास दो जगह पंडाल बनाकर सरवत पिलाने की व्यवस्था किया गया जिसमें सड़क पर चल रहे राहगीरों के आते जाते लोगों को सरवत पिला कर उनके प्यास बुझाया गया और बड़े शांति भाव से लोगों ने इस तपती गर्मी में सरवत पिया और धन्यवाद दिए। आयोजक जिसमें जियालाल (समाजसेवी), मुकेश, सुरेश, रामनाथ, रमेश, सर्वेश, अमित, आदित्य कुमार, राम तीरथ, श्रीपाल आदि लोगों की उपस्थित में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा साहब के प्रति गांव वालों और बच्चों की के प्रति उत्साह देखने लायक था लोगों ने इस तरीके के कार्यक्रम की बड़ी सराहना की बाबा साहब की जयंती को लोगों ने अलग-अलग ढंग से मनाने का प्रयास किया जिससे आने वाले समय में बाबा साहब की विचारों को विकसित किया जा सके
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर