गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय जौनपुर में विजेताओं को शील्ड देकर किया पुरस्कृत

0
88

जौनपुर – गणतंत्र दिवस के अवसर पर
खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 26 जनवरी, 2023 को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में पुरूष वर्ग की 05 किमी0 क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन बारिश के कारण प्रातः 7 बजे के स्थान पर प्रातः 9 बजे से इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम सिद्दीकपुर में कराया गया। इसके पूर्व प्रातः 8.30 बजे श्री चन्दन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा झण्डारोहण किया गया तत्पश्चात संविधान के प्रस्तावना की शपथ समस्त खिलाड़ियों को दिलायी गयी। क्रास कन्ट्री रेस के प्रथम छः विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार यादव, करंजाकला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के द्वारा पुरस्कार व शील्ड वितरित किया। मुख्य अतिथि द्वारा बारिश में भी खिलाड़ियों के उपस्थित होने एवं प्रतिभागिता पर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री पूजा यादव, अंशकालिक मानदेय वाॅलीबाल प्रशिक्षिका द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुजीत विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव व कन्हैया सिंह यादव आदि उपस्थित थे। विजेता खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार हैै- दीपक यादव प्रथम, आयुष यादव द्वितीय, त्रिभुवन पाल तृतीय, विवेक यादव चतुर्थ, श्रेयांश यादव पंचम एवं सिकन्दर यादव छठें स्थान पर रहे।

In