- कादीपुर/सुलतानपुर जिले के तहसील कादीपुर में आज दिनांक 25/08/2023 को एक दिवसीय हड़ताल किया गया जिसमें सभी स्टांप वेंडर ने पूरे तहसील में हर किसी को स्टांप देने से मना कर दिया जिससे आज के दिन कोई भी बैनामे या किसी भी जमीन की बिक्री नहीं हुई जिससे सभी लोग परेशान नजर आए। कादीपुर तहसील में सभी स्टांप विक्रेता ने एक जुट होकर रजिस्टार के साथ फोटो खिंचवा कर एक जुटता का परिचय देते हुए हड़ताल किया। यह हड़ताल पूरे प्रदेश में किया गया जिसमें स्टांप मैनुअल की कंपनी में भारी मात्रा में इसकी छपाई न कर पाने से पूरे प्रदेश में मैनुअल स्टांप उपलब्ध नहीं हो पाता था जिससे इसे e stamp के द्वारा लोगों तक उपलब्ध करा रहे है। जिससे e stamp का विरोध होने की वजह से आज प्रदेश भर में स्टांप विक्रेताओ ने हड़ताल किया।
अशोक कुमार पत्रकार
कादीपुर सुलतानपुर
In