आजमगढ़ में विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल

0
3

 

आजमगढ़, 09 जुलाई 2025:
पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में आज आजमगढ़ के सिधारी हाइडिल स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल व कार्य बहिष्कार किया गया।

इस हड़ताल का आयोजन विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन एवं विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघर्ष समिति सहित कई संगठनों के आह्वान पर किया गया था।

हड़ताल में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ किसान संगठन, छात्र, व्यापारी, उपभोक्ता, बुनकर और पेंशनर्स भी शामिल हुए।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा बिजली विभाग को पीपीपी मॉडल पर निजी कंपनियों को सौंपना आम जनता के हित में नहीं है। इससे न सिर्फ बिजली दरें बढ़ेंगी बल्कि कर्मचारियों का भविष्य भी संकट में आ जाएगा।

सभा की अध्यक्षता सैय्यद मुनव्वर अली ने की और संचालन प्रभु नारायण पाण्डेय “प्रेमी” ने किया। इस मौके पर ई. उपेंद्र नाथ चौरसिया, चंद्रशेखर, निखिल शेखर सिंह, जय प्रकाश यादव, एस.पी. श्रीवास्तव, लालचंद यादव, गिरीश सिंह, रमाकांत यादव, संजय मौर्य, नागेन्द्र श्रीवास्तव, काशीनाथ गुप्ता, महेश गुप्ता, सुधाकर यादव सहित अनेक कर्मचारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हड़ताल के माध्यम से कर्मचारियों ने सरकार से निजीकरण की योजना वापस लेने की मांग की।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − 19 =