संदिग्ध हालत में हुई एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0
64

 

शाहगंज/जौनपुर – जिला के थाना व कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम सबरहद पाईनपर हुई एक व्यक्ति की रहस्य मौत
मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक छबूलाल सबरहद में शाहगंज रोड पर एक निजी होटल में काम करता था, विगत रात्री 27 तारीख को लगभग 8:00 के करीब होटल मालिक छबूलाल के घर से बुला करके अपने होटल पर ले गया और उसके बाद फिर होटल मालिक फोर व्हीलर से रात्रि लगभग चार पांच बजे के करीब छबूलाल के घर गया और उसके पत्नी को जगा करके बोला कि हमारे साथ होटल पर चलो वहां तुम्हारा पति उल्टी दस्त कर रहा है उसको सिर्फ संभालने की जरूरत है छबूलाल की पत्नी होटल मालिक से बोले अपने पड़ोसी को हम साथ में ले लेते हैं तो यह लेकिन होटल मलिक ने मना कर दिया कि नहीं कोई ऐसी दिक्कत नहीं है । तो छबूलाल पत्नी और उसके साथ उसकी बेटी होटल मालिक के साथ गई जब घटनास्थल पर पहुंची तो यह देखा कि एंबुलेंस खड़ी है होटल मालिक उसे महिला से आना कानी करके कभी बोला कि मैं जौनपुर ले जा रहा हूं और कभी बोला कि मैं शाहगंज हॉस्पिटल में ले जा रहा हूं । लेकिन महिला देखी तो उसके पति का मौत हो चुकी थी । छबूलाल की पत्नि का कहना है कि उस सक है कि उसके पति की हत्या की गई हैं । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

 

पत्रकार के कलम की ताकत

In