गाजीपुर। जनपद में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद्, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा समर्पित राष्ट्रव्यापी गतिविधि के प्रथम सोपान में 18 अगस्त 2023 को सिटी इण्टर कालेज गाजीपुर के सभागार में मार्गदर्शक विज्ञान शिक्षकों की दिशा-निर्देशन कार्यशाला आयोजित की गई।प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त विज्ञान शिक्षिका शीला सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यशाला के आरम्भ में प्रधानाचार्य ने कार्यशाला में आये हुए प्रतिभागी शिक्षकों एवं विशेषज्ञों का स्वागत किया तथा बताया, कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी को अपनाकर ही हमारा देश प्रगति पर अग्रसर हो सकता है। हमें अपने छात्र एवं छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने का सदैव प्रयत्न करनी चाहिए, और शोध कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करनी चाहिए।कार्यशाला के प्रथम तकनीकी सत्र में जिला समन्वयक सन्तोष कुशवाहा ने कहा, कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों का प्रतियोगिता कराना, नहीं बल्कि उनकी वैज्ञानिक क्षमता को विकसित करना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद के कोने-कोने से विज्ञान प्रतिभाओं की खोज करना एवं बच्चों में वैज्ञानिक चेतना का अंकुरण कर उन्हें स्थानीय परिवेश में तार्किक वैज्ञानिक खोज की दिशा में आगे बढ़ना है। पूर्व वर्ष की भाति इस वर्ष का भी मुख्य विषय- “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना” और पांच उप विषय-अपने पारितंत्र को समझना, स्वास्थ्य, पोषण व कल्याण को प्रोत्साहन देना , पारितंत्र एवं स्वास्थ्य के लिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रथायें, आत्म निर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण, पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार है। कार्यक्रम में जिला के जूनियर, माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान या गणित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में गोविन्द चौहान, सन्तोष दूवे, शरद यादव, जे.पी कुशवाहा, आकाश कुमार, गौरव कुमार यादव, जफर अब्बास, रीतु श्रीवास्तव, अनील यादव, डॉ0 अलोक यादव आदि जनपद के शिक्षक उपस्थित रहे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर