पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु अरोग्य मेला का आयोजन किया गया

0
43

दोस्तपुर/अखंड नगर आज दिनांक 15/02/24 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु अरोग्य मेला का आयोजन शासन के निर्देशानुसार ग्राम रुपई पुर में किया गया। उद्घाटन ग्राम प्रधान विवेक सिंह द्वारा किया गया । पशु अरोग्य मेले में आए हुए पशुओं का स्व।थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। वही पशुपालकों के पशु से संबंधित समस्या का निराकरण पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया । माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के तहत पशु पालन पर गहन प्रकाश डालते हुए कृषि के साथ साथ पशुपालन के बारे में अवगत कराया गया। पशु आरोग्य मेले में विशेष उत्साह देखने को मिला तथा पशुपालकों ने पशुपालन को वास्तविक रुप से अपनाने की सहमति व्यक्त की। पशु अरोग्य मेला के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी अखंड नगर श्री रणजीत कुमार, डॉक्टर सिकंदर अब्बास बेलवाई, डाक्टर माधव वर्मा दोस्त पुर, ग्राम प्रधान विवेक सिंह रुपयी पुर, श्री संजय यादव जिला पंचायत सदस्य, डाक्टर सतेंद्र कुमार, डॉक्टर राज कुमार सिंह, श्री विपिन यादव , सुनील सोनी आदि मौजूद रहे। पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा पशुओं के विभिन्न समस्या व विभागीय योजनाओं के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गई तथा अंत में पशु चिकित्सा अधिकारी अखंड नगर के आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × two =